कोडरमा, दिसम्बर 24 -- कोडरमा। मेरिडियन किड्स फ्लोरेट विद्यालय में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया। इसके उपरांत नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है तथा उनके व्यक्तित्व निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाता है। वहीं विद्यालय के अकादमिक इंचार्ज राजीव रॉय ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...