कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। गुमो स्थित मेरिडियन एकेडमी में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कैपिटल यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ. प्रमोद कुमार और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय निदेशक डॉ. एस. एन. कुमार ने किया। अपने संबोधन में निदेशक ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय शिक्षा-जगत के पथप्रदर्शक रहे, जिनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हर शिक्षक और विद्यार्थी के लिए गौरव की बात है। समारोह में सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम का समापन विद्यालय कोऑर्डिनेटर महेश कुशवाहा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...