कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा,वरीय संवाददाता। मेरिडियन अकादमी में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। प्राचार्य उत्तम कुमार लाहा ने संविधान के महत्व, उसकी विशेषताओं तथा नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच भाषण, निबंध लेखन, क्विज प्रतियोगिता तथा पोस्टर निर्माण जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय समन्वयक महेश कुशवाहा के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं मंटू लाल शर्मा, उदय कुमार, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, चितरंजन सिंहा, आशीष कुमार, अशोक कुमार, गार्गी कपूर, मोनी वर्मा, सुचित्रा सिंहा, आशीष कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...