कोडरमा, दिसम्बर 6 -- कोडरमा। मेरिडियन अकादमी में शनिवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार लाहा ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर विस्तृत प्रकाश डाला। अंत में प्राचार्य ने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में अपनाकर शिक्षा, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव की भावना को मजबूत करें। कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...