कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा। मेरिडियन अकादमी के खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल सहोदया वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. श्री निवास कुमार ने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और मजबूत टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी विद्यालय के खिलाड़ी इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। शिक्षकों ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...