पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए अंक में फर्जीवाड़ा करने वालों का एडमिशन कैंसिल कॉलेजों में किया जा रहा है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय मेरिट लिस्ट के बाद चतुर्थ मेरिट लिस्ट में भी इंटरमीडिएट और मैट्रिक के अंक में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यार्थियों का एडमिशन निरस्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ विभिन्न कॉलेजों में किया जा रहा है। वहीं एमएचएनडी कॉलेज में नामांकन में गड़बड़ी पकड़े जाने पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम के द्वारा शोकॉउज नोटिस भी जारी किया गया है। वैसे स्नातक में नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं का चतुर्थ मेरिट लिस्ट के आधार पर शुक्रवार को अंतिम दिन नामांकन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्...