चम्पावत, अप्रैल 24 -- लोहाघाट। हाईस्कूल बोर्ड की मेरिट में 23 वां स्थान बनाने वाले छात्र चंदन जोशी को सम्मानित किया गया। उन्हें नगद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह दिया गया। लोहाघाट जीआईसी में बीईओ घनश्याम भट्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में छात्र कल्याण समिति ने चंदन जोशी को 2100 रुपये और स्मृति चिन्ह दिया। चंदन की माता बसंती देवी को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीईओ बेसिक मानसिंह राणा, प्रभारी प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे, मनोहर करायत, मदन कुमार, विनोद पांडेय, मोनिका सिंह, प्रकाश बोहरा, निशांत पुनेठा, मदन बोहरा, आशा जोशी, मुन्नी देवी, रश्मि शर्मा, जुल्फिकार अली, विजय जोशी विक्रमजीत चौहान ,नवीन पांडेय, दीपक भट्ट, हरिहर भट्ट, बबीता बिष्ट, हेमा जोशी, हेम पांडेय, तनुजा राय, कैलाश नाथ, प्रमोद पाटनी, ज्योत्सना बोहरा, दीक्षा जोशी, राजू शंकर, र...