आजमगढ़, नवम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 18 फरवरी से होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं के लिए इस बार मेरिट के आधार पर परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे। विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। 17 नवंबर तक तहसील स्तरीय समिति को विद्यालयों का सत्यापन कर रिपोर्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करनी है। सभी प्रक्रिया 30 दिसंबर तक पूरी कर लेनी है। जिले में कुल 819 विद्यालय संचालित हैं। इनमें से 24 राजकीय, 97 सहायता प्राप्त विद्यालय और अन्य वित्तविहीन विद्यालय हैं। सभी विद्यालयों को आधारभूत सुविधाओं को अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। इस...