ग्रेटर नोएडा, फरवरी 27 -- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने कहा है कि वह जल्द ही सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के घर रहती है। पबजी खेलते हुए प्यार में पड़े सीमा और सचिन शादी कर चुके हैं। सीमा अब 9 महीने की प्रेग्नेंट है। सीमा हैदर को तीन दिन पहले सर्दी-बुखार की वजह से अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। अस्पताल के बिस्तर से ही एक वीडियो बनाकर सीमा ने बताया कि उसका 9वां महीना शुरू हो चुका है और किसी भी दिन बच्चे को जन्म दे सकती है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति से भी चार बच्चे हैं, जिन्हें अपने साथ लेकर वह भारत आई है। अस्पताल के बिस्तर से वीडियो बनाते हुए सीमा ने कहा, 'बाकी सब ओके है। दुआ करना कि सब ठीक रहे। बहुत जल्द गुड न्यूज देने वाली हूं। न...