नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला 25 जून 2025 को 'एक्सिओम-4 मिशन' के तहत अंतरिक्ष में गए थे। वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाकिया लहजे में उनसे पूछा कि उन्होंने जो होमवर्क दिया था वह पूरा किया या नहीं? इसपर शुभांशु शुक्ला ने कहा, होमवर्क का बहुत अच्छा प्रोग्रेस हुआ है। आईएसएस पर आपसे बातचीत के बाद वहां लोगों ने चिढ़ाया भी कि आपके प्रधानमंत्री ने होमवर्क दिया है। उन्होंने कहा, यह बहुत जरूरी है। मैं गया ही इसीलिए था। यह मिशन का अंत नहीं बल्कि शुरुआत है। इसका यही उद्देश्य था कि हम कितना...