देवघर, अगस्त 29 -- देवघर,प्रतिनिधि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के आदेशानुसार मेरा विद्यालय निपुण व मैं भी निपुण कार्यक्रम के द्वितीय चरण के आयोजन के लिए देवघर जिले के 64 शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत जिले के सभी विद्यालयों में मूल्यांकन का कार्य पूर्ण किया जाना है। इसी क्रम में 28 अगस्त गुरुवार से द्वितीय राउंड की शुरुआत हुई जो 2 सितंबर 2025 तक निर्धारित है। इसके बाद तृतीय राउंड 15 सितंबर से 20 सितंबर तक, चतुर्थ राउंड 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक व पंचम राउंड 6 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान देवघर द्वारा जिले सभी चयनित 64 शिक्षकों को संबंधित विद्यालयों में राउंडवार विद्यालयों के मूल्यांकन के लिए निर्देश ...