जामताड़ा, अगस्त 26 -- जामताड़ा। 'मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जामताड़ा बीआरसी में प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य प्रशिक्षक सैयद इमाम सहित दुर्गेश कुमार दुबे, दिनेश करमाली और माखनलाल ने प्रशिक्षण दिया। सैयद इमाम ने बताया कि 28 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक जिले के 990 विद्यालयों का फ्लैग मूल्यांकन किया जाएगा। पहले चरण में अगस्त के प्रथम सप्ताह में 24 विद्यालयों का मूल्यांकन हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में 30 मूल्यांकनकर्ताओं को लगाया गया है। एक्सीलेंट कार्यक्रम संचालन के लिए विद्यालयों के विभिन्न पहलुओं का आकलन किया जाएगा। मौके पर महेंद्र चौधरी, इस्लाम मियां, प्रीति कुमार रविकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...