चाईबासा, सितम्बर 25 -- मझगांव। शिक्षा के अधिकार से विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को अवगत कराने के लिए मझगांव प्रखंड़ के तीन साधन सेवी व संकुल साधन सेवी केंद्र घोड़ाबंधा ,खैरपाल,पोखरिया में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों के लिए दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।वही बतैर प्रशिक्षक प्रताप पिंगुवा,दिलेश्वर बेहरा,कार्तिक पुराण व नरायण प्रधान ने सभी प्रशिक्षण केंद्रो पर उपस्थित समितियो को जानकारी देते हुए कहा कि इसमें मेरा विद्यालय मेरा अभिमान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं नयी शिक्षा नीति, विद्यालय प्रबंधन समिति की संरचना, विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक की कार्यवाही का प्रारूप शामिल हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में समिति के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गयी. एफएलएन, रेल प्रोजेक्ट,...