गिरडीह, सितम्बर 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद अग्र परियोजना विभाग (तसर विभाग ) के तत्वावधान मे प्रखंड क्षेत्र के बांसजोर और सिधवासिंगा में शनिवार को मेरा रेशम मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रांची (झारखंड) की वैज्ञानिक डॉ. दीपिका कुमार उमेश मुख्य रूप से उपस्थित थे। जबकि बेंगाबाद के परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार द्वारा मंच संचालन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में रेशम कृषकों और रेशम दूतों ने भाग लिया था। केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रांची के वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने कृषकों को रेशम कीट पालन की कई तकनीकी की जानकारी दी। रेशम कीटों की सुरक्षा तथा उसके पालन की नई तकनीकों से अवगत कराया गया। कहा कि रेशम की खेती से कृषक अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इ...