बांका, अगस्त 9 -- बांका, एक संवाददाता। मेरा रेशम मेरा अभिमान (एमआरएमए) अभियान के अंतर्गत रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, सीएसटीआरआई, केंद्रीय रेशम बोर्ड, भागलपुर ने जीएम डीआईसी, बांका (जिला नोडल अधिकारी, एमआरएमए) के समन्वय में बांका जिले के विभिन्न सिल्क क्लस्टर का क्षेत्र दौरा किया। रेशम तकनीकी सेवा केंद्र, सीएसटीआरआई, केंद्रीय रेशम बोर्ड भागलपुर से त्रिपुरारी चौधरी वैज्ञानिक-सी, और आकाश शर्मा, वैज्ञानिक बी और महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बांका प्रतिनिधि राजू कुमार सिन्हा और धर्मेंद्र कुमार गौड़ ने रीलर्स, बुनकरों और रेशम हितधारकों के साथ बातचीत की और मेरा रेशम मेरा अभिमान अभियान के बारे में जानकारी दी। जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रौद्योगिकी प्रदर्शनों के संचालन की योजना बनाने के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए चकबीर, दहुआ, बार...