सहरसा, जुलाई 11 -- सहरसा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित मेरा युवा भारत सहरसा के राष्ट्रीय युवा कोर योजना के तहत कहरा प्रखंड से कृष्णा कांत गुप्ता का मेरा युवा भारत सहरसा के कार्यालय वॉलिंटियर्स (स्वयंसेवक) के रूप में चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र अर्थात मेरा युवा भारत एक ऐसा मंच है जो युवाओं को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों का अवसर है, जिसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...