गया, सितम्बर 22 -- युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और मेरा युवा भारत संगठन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एम्स पटना के सभागार में राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें गया जिले के स्वयंसेवकों की भी भागीदारी रही। पहली बार बिहार की धरती से इस बड़े स्तर के सम्मेलन का आगाज हुआ, जिसमें हजारों स्वयंसेवक शामिल हुए। सम्मेलन में युवाओं को सकारात्मक सोच अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी गई। युवाओं को हार्टफुलनेस रिलेशनशिप, हृदय-मन-शरीर सामंजस्य, भावनात्मक विकास और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल तकनीक के सदुपयोग-दुरुपयोग, मानसिक तनाव प्रबंधन, नेतृत्व विकास, वित्तीय समावेशन और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी जागरूक किया गया। सम्मेलन में शैलेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, बबली ...