कन्नौज, जून 12 -- कन्नौज। मेरा युवा भारत संस्था ने लोगों को सस्ती और सुलभ तरीके से दवाएं मुहैया कराने के उद़्देश्य से गुरसहायगंज मे जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया है । जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी ने संचालक आकाश नेगी और संस्था के युवा स्वयंसेवकों के साथ अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम के बारे में बैठक ली । जिला युवा अधिकारी ने युवा स्वयंसेवकों को भारत सरकार की इस प्रमुख पहल के माध्यम से सभी को सस्ती दवाइयाँ सुनिश्चित करने के लिए उनके केंद्र में समग्र कामकाज और विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी दी। उप्होने कहा कि इन्वेंट्री प्रबंधन, रिकॉर्ड रखने और सामुदायिक आउटरीच के अलावा माय भारत द्वारा इस पहल के माध्यम से युवा स्वयंसेवकों के संचार कौशल और आत्मविश्वास को भी बढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मी कुमारी , प्रभात कुमार , ज्योति बाथम ए...