शाहजहांपुर, जनवरी 25 -- मेरा युवा भारत शाहजहांपुर द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर MYBharat MYVote पदयात्रा, प्रथम बार मतदाता बने युवाओं का सम्मान, मतदाता शपथ, रंगोली, संडे ऑन साइकल सहित मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन पुवायां क्षेत्र में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने नव युवा मतदाताओं को माय भारत बैज, कैप, टी शर्ट व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित करते हुए उपस्थित समस्त युवाओं से मतदान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी अधिकतम भागीदारी हेतु आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पदयात्रा के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता को एकीकृत करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित कर...