नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता मेरा युवा भारत पहल के अंतर्गत आयोजित कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के छह जिलों से आए 170 युवाओं ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा का भ्रमण किया। इस दौरान युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं, प्रश्नकाल और विधायी कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। विधानसभा सचिवालय ने बताया कि अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित देश की पहली विधानसभा है तथा यहां नेवा आधारित डिजिटल प्रणाली लागू है। यह भ्रमण युवाओं के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं को समझने का महत्वपूर्ण अनुभव रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...