गोड्डा, अक्टूबर 12 -- महागामा, संवादसूत्र स्वामी विवेकानंद युवा क्लब, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा मेरा युवा भारत के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को सेंट थॉमस स्कूल, गोविंदपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर फादर विपिन वर्गीस रहे, जबकि अतिथि के रूप में सिस्टर कुसुम, कृष्ण कुमार शाह, रूपक कुमार एवं शिव कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़-चढ़कर अनेक खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। फुटबॉल में फुटबॉल क्लब शांति नगर ने प्रथम स्थान तथा मोहनपुर क्लब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ (लड़कों) में जेम्स हेंब्रम ने प्रथम, क्रिस्टोफर बेसरा ने द्वितीय, जबकि ज्योतिष हेंब्रम ने तृतीय स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप (लड...