कटिहार, सितम्बर 14 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित मेरा युवा भारत के अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत बारसोई के प्लस 2 उच्च विद्यालय बारसोई के परिसर में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक मोहम्मद सरफराज एव शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि पौधे हमारे लिए केवल फल और छाव ही नहीं देती बल्कि हमें हर पल जीवित रहने के लिए लेने वाले प्रत्येक सांस के लिए शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति भी हमें पेड़ पौधे से ही होती है। इसी बीच संगठन के स्वयंसेवक राहुल साह ने बताया कि इस अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर पौधारोपण करना है। साथ ही आम जनों से आग्रह है कि प्रत्येक व्यक्ति साल में एक बार आने वाले जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने उज्जवल भविष्य के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं। इससे पर्यावरण को संतुलित ...