इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- इटावा। युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने बताया है कि मेरा युवा भारत की ओर से ताखा की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एसएस मेमोरियल कॉलेज ताखा में 7 दिसंबर को कराई जाएगी। इसी तरह महेवा ब्लाक की खेलकूद प्रतियोगिता 8 दिसंबर को राजबहादुर सिंह डिग्री कॉलेज में कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, लंबी कूद, कबड्डी, दौड़ बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं कराई जाएगी । इनमें 15 से 29 साल की उम्र वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...