नई दिल्ली, जून 22 -- 'मेरी मेज पर रखी हुई प्रत्येक पत्रावली के पीछे एक व्यक्ति खड़ा अपना कार्य होने की प्रतीक्षा कर रहा है। मेरा यह कर्तव्य है कि मैं सबसे पहले इस पत्रावली का निस्तारण कर उस व्यक्ति को राहत प्रदान करूं।' देखने, पढ़ने और सुनने में ये लाइनें एक अच्छा सा कोटेशन ही लगती हैं लेकिन जब यही लाइनें किसी जिले की सबसे ऊंची कुर्सी पर बैठे डीएम की मेज पर पढ़ने को मिलें तो बात कुछ खास हो जाती है। इन दिनों संभल के डीएम डॉ.राजेन्द्र पेंसिया की एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें उनकी मेज पर रखे स्टैंड में लगे कागज पर यही लाइनें लिखी दिखाई पड़ती हैं। फोटो में डीएम डॉ.राजेन्द्र पेंसिया अपने काम में तल्लीन नजर आते हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग सोशल मीडिया पर सहज ही टिप्पणी कर रहे हैं कि इससे थोड़ा सुकून तो मिलता ही है। पिछले साल संभल में अ...