लातेहार, मई 16 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बालूमाथ में गुरूवार को विद्यालय के बच्चों की मौजूदगी में एक शोभायात्रा निकाली गई। ब्रह्माकुमारी के गुमला सेवा केंद्र एवं शांति बिहार बालूमाथ स्थित शाखा द्वारा शोभा यात्रा शहर के शांति विहार से चेक नाका बाजार, गेरूवाटांड़,झरीवा तलाब होते हुए वापस शांति बिहार पहुंची। यात्रा में स्कूली विद्यार्थी शामिल रहे। मौके पर यात्रा में मौजूद सभी लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु शपथ दिलाई गई। शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि अभियान का उपदेश है कि नशे के गिरफ्त में फंसे लोगों को जागरुक कर नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना। यात्रा में विद्यार्थी एक दो एक दो बिड़ी सिगरेट फेंक दो,नशा को छोड़ दो अपने जीवन को नया मोड़ दो,जीवन का सुख नहीं पाएगा धुंआ बनकर रह जाएग...