मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में बॉय फ्रेंड के विवाद में छात्राओं के दो गुटों के बीच आपस में सड़क पर भिड़ंत हो गई। घटना गुरुवार को बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड स्थित की है। इस दौरान कुछ देर के लिए वहां पर जाम और अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और बीच बचाव के बाद दोनों गुटों के छात्राओं को समझा कर शांत कराया गया। घटना में कई छात्राएं चोटिल हो गईं। स्थानीय दवा दुकान में उनका इलाज कराया गया। इस दौरान सड़क जाम लग गया। दोनों गुट की छात्राओं ने एक दूसरे को बाद में देख लेने की धमकी दी। बताया गया कि यह घटना बॉय फ्रेंड के विवाद में हुई। इसमें एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरा मिडिल स्कूल का था। ये छात्राएं जंगली माई स्थान, बालाघाट व अखाड़ाघाट रोड की रहनेवाली हैं। बताया गया कि स्कूल जाने के दौरान दो छात्राओं के...