जमुई, जून 3 -- झाझा,निज संवाददाता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीमें अपने इलाकों के बूथों को भी सबसे मजबूत बनाने के अभियान में मानों जी-जान से जुट गई है। अभियान की प्रगति की समीक्षा व इस संबंध में आगे की रणनीति पर विमर्श को रविवार को भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई की कार्य समिति की एक अहम बैठक हुई। बैठक में जिला मंत्री नंदकिशोर सिंह भी मुख्य अतिथि के बतौर शामिल हुए। भाजपा के बुजुर्ग स्थानीय नेता बीके सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक में हर बूथ के सशक्तिकरण तथा बूथ कमिटियों के सदस्यों को टीम बनाकर मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर तबके के लिए चलाई जा रही विभ...