बोकारो, दिसम्बर 20 -- बेरमो। करगली सिनियर क्वार्टर स्थित मेरा बचपन प्ले स्कूल में माता-पिता दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी अजय राठौर (खुशाल) और वासंती राठौर ने दीप प्रज्वलित किया। समाजसेवी धीरू भाई राठौर, अजय राठौर और निर्देशक जयेश राठौर ने कहा कि बचपन से ही बच्चा संस्कार सीखना शुरू कर देता है। घर में माता-पिता की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। वहीं कई बार अगर माता-पिता बच्चे को समय नहीं दे पाते हैं तो दादा-दादी अपने अनुभवों से बच्चों की अच्छी परवरिश करने में सक्षम होते हैं। नृत्य, गेम, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुति हुए। प्रिंसिपल रितू राठौर ने बताया कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को चरित्रवान, संयमी और सदाचारी बनाना भी हमारा कर्तव्य है। अतिथियों द्वारा विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। ज्योति राठौर, नीला राठौर, प्...