हरिद्वार, नवम्बर 25 -- भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर मंगलवार को मीडिया के सामने आई। आरोप लगाया कि राठौर के कारण उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया है। उन्होंने राठौर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। तीन दिन पहले राठौर की पत्नी रविंद्र कौर ने उर्मिला पर अपने पति का राजनीतिक करियर खत्म करने का आरोप लगाया था। उर्मिला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरेश राठौर के साथ अपने कई फोटो और वीडियो दिखाए और दावा किया कि उनका सुरेश राठौर से गंधर्व विधि से हुआ विवाह था। खुद सुरेश राठौर ने उन्हें शिवलिंग से माला पहनाई और मंगल सूत्र भी पहनाया। इसलिए वो उन्हें पति मान चुकी हैं। विवाह करने के बाद सुरेश राठौर मुकर गए हैं और वो सब उनकी प्री प्लानिंग थी। उन्हें गालियां दी जा रही हैं।...