नई दिल्ली, फरवरी 18 -- भारतीय टीम ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रविवार से टीम दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रही है। टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को है। मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह यूएई के नेट बॉलर अवैस अहमद की गेंदबाजी की तारीफ की है। रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की टांग भी खींची, क्योंकि वह इनस्विंग से उनके पैरों को निशाना बना रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा ने वीडियो में कहा, ''क्लास बॉलर, आप हमारा जूता...पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, इनस्विंगिग यार्कर मार के। बढ़िया भाई बढ़िया। आप लोग हमको यहां पर मदद कर रहे हो, बड़ा अच्छा लगा, धन्यवाद। (आप मेरे जूते को टारगेट कर रहे थे और अंदर आती यार्कर से मेरे पैर तोड़ने की कोशिश कर रह...