देहरादून, दिसम्बर 14 -- हरिद्वार। मेरा नगर मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत नवोदय नगर में स्वच्छता अभियान स्थानीय नागरिकों एवं वालंटियरों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। क्षेत्रीय निवासी दिनेश पांडेय का कहना है कि नगर पालिका को कई बार अवगत कराने के बावजूद क्षेत्र में नियमित सफाई कार्य नहीं हो पाने के बाद स्थानीय निवासीयों ने स्वंय ही स्वच्छता अभियान का कार्य शुरु किया है। इस दौरान सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई तथा कूड़े-कचरे को एकत्र कर व्यवस्थित रूप से हटाया गया। अभियान में शामिल सभी वालंटियरों ने पूरे उत्साह, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ भाग लिया। स्वच्छता अभियान में रंजीत सिंह, केवल सिंह, बच्ची सिंह, आनंद नेगी, हिरदेश पांडे, धन सिंह, बृजमोहन, धीरज पांडे, चंद्रमणि राय, तेज सिंह, मुकेश रावत, महावीर रावत, ...