मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार व सदस्य, बाल कल्याण समिति डॉ राजीव कुमार द्वारा विश्व बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। बाल खिलाड़ियों ने मैच में चौके-छक्के लगाकर विद्यालय परिसर में बाल दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ब्लाक बुढ़ाना के प्राथमिक विद्यालय भसाना में आयोजित बाल क्रिकेट मैच में बच्चों द्वारा जोश के साथ प्रतिभाग किया गया। डा. राजीव कुमार द्वारा विद्यालय के बच्चों को उपहार स्वरूप मिनी क्रिकेट किट भेंट की गई। 20 नवंबर को मनाया जाने वाला यह वैश्विक दिवस न केवल बच्चों के अधिकारों का उत्सव है, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा और मजबूती के लिए सभी को एकजुट करने का अभियान भी है। इस वर्ष की थीम मेरा दिन, मेरे अधिकार बच्चों की आवाज़ को केंद्र ...