शामली, अक्टूबर 27 -- गांव हसनपुर लुहारी मे शनिवार की रात्री मे तीसरा श्याम वंदना महोत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया गया। जहाँ दूर दूर से पहुंचे कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनो का गुणगान किया। सभी श्रध्दालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। गांव हसनपुर लुहारी मे सांवरिया के सेवादार की ओर से तीसरा श्याम वंदना महोत्सव के उपलक्ष्य में बीती रात को खाटूश्याम बाबा का दरबार सजाया गया। भजन संध्या के लिए 60 फीट के 5 आर्टिफिशियल मंदिर बनाए गए ।इन मंदिरों का निर्माण थर्माकोल और लकड़ी का इस्तेमाल कर किया गया, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में दिल्ली की गायक कलाकार ऋतु पांचाल, कानपुर से गायक शिवम वर्मा, मेरठ के अनुज मोहित, नामदेव रोहित सहारनपुर सहित अन्य भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक बाबा खाटूश्याम के भजनों की प्रस्तुति द...