रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऑड्रे हाउस में आयोजित मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल के तीसरे और आखिरी दिन रविवार को विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फीचर फिल्म कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार 'दहलीज' को मिला, जबकि द्वितीय पुरस्कार 'सकं ओरेक' ने जीता। शॉर्ट फिल्म श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 'सूरजमुखी' को और द्वितीय पुरस्कार 'ब्लैक गोल्ड' को दिया गया। व्यक्तिगत पुरस्कारों में, अक्षित पांडे को बेस्ट डायरेक्टर, मनीष झा को बेस्ट एक्टर, और कोमल ठाकुर व नेहा कर को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार सुमित कुमार सिन्हा को मिला, जबकि बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड रुद्र एंटरटेनमेंट के नाम रहा। बेस्ट स्क्रिप्ट का सम्मान डोना रॉय को दिया गया। इसके अलावा, रॉकेटशिप, हिप्पी एलियंस और मोर अधिक...