गुमला, जुलाई 4 -- घाघरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मेरा घर संगम कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीद देवनारायण भगत प्रतिमा स्थल के आसपास श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया। इस अभियान के तहत प्रतिमा स्थल के सौ मीटर रेडियस में जमा कचरे की सफाई की गई। कार्यक्रम की मेजबानी स्थानीय महिला व पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की। राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश महिला सचिव डॉ. मीनाक्षी सेठी ने बताया कि यह पांच दिवसीय कार्यक्रम गुमला जिले में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सर्वोदय विचारधारा का प्रचार-प्रसार एवं स्थानीय संस्कृति व समस्याओं को समझना है। कार्यक्रम में राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु से आए कुल 12 प्रतिभागी शामिल हुए। स्थानीय कांग्रेसी कार...