मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर। सीबीएसई के छात्र मेरा गांव मेरी शान विषय पर निबंध लिखेंगे। सीबीएसई अपने स्कूलों में अभिव्यक्ति शृंखला शुरू करने जा रहा है। इस शृंखला में कक्षा तीन से 12वीं तक के छात्र शामिल होंगे। हर कक्षा के लिए निबंध का विषय अलग-अलग है, लेकिन सभी छात्रों को गांव-किसान और कृषि से जुड़े विषय दिये गये हैं। 12वीं के छात्रों को गांवों के सशक्तीकरण और कृषि आधारित उद्योग के बारे में निबंध लिखना है। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि हर स्कूल से चार छात्रों के निबंध शॉर्ट लिस्ट किये जाएंगे। इन प्रवृष्टियों को सीबीएसई स्कूलों को ऑनलाइन अपलोड करना है। पूरे देश में 10 सर्वश्रेष्ठ निबंध चुने जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...