कन्नौज, दिसम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय खोजीपुर में मेरा गांव मेरा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों को केंद्र में रखकर आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास में विद्यालय, माता-पिता, अभिभावकों एवं समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामवासियों ने भाग लिया। प्रभातफेरी के माध्यम से जन समुदाय को जागरूक किया गया कि शिक्षा केवल विद्यालय की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे गांव की साझा विरासत है। इसके पश्चात विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया...