इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- जसवंतनगर। पीएम श्री विद्यालय में मेरा गांव मेरा विद्यालय थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को बाल अधिकारों तथा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना। इस अवसर पर डीबीटी, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, लर्निंग बाय डूइंग सहित अन्य शैक्षिक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक और भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यालय और अभिभावकों के बीच समन्वय मजबूत होता है। जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता समग्र शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध...