अमरोहा, मार्च 11 -- तिगरी गंगाधाम स्थित पीएम श्रीप्राथमिक विद्यालय में मेरा गांव, मेरा विद्यालय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अभिभावकों और बच्चों की म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस आदि विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं। विजेताओं को सम्मानित किया गया। अभिभावकों ने बच्चों के साथ सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी ली, हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक डा.जोगेंद्र सिंह ने अभिभावकों को स्वच्छता का संदेश दिया। बताया कि विद्यालय स्वच्छता के मामले में जिले में प्रथम स्थान पर है। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्षा रेनू यादव, सहायक अध्यापक शीला देवी, मोनिका कालियर, चित्रा शर्मा, ज्योति चौधरी, उर्वशी, अर्चना त्यागी, पुष्पा यादव, लक्ष्मी रानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...