मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- ड्रमंडगंज हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज विकास खंड के अतरैला राजा ग्राम सभा में मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेदारी के थीम के तहत स्वच्छ गांव समृद्ध गांव की शुरुआत हुई। यह अभियान गांव में 60 दिन तक चलेगा। इस अभियान के तहत लोगों के घरों और दुकानों से निकल रहे कूड़ा को सही निष्पादन और उचित संकलन को लेकर जागरूक किया जायेगा। ग्राम प्रधान डा. महानरायन ने कहाकि स्वच्छता मित्रों और सफ़ाई कर्मियों की टीम लोगों के घर जाकर जागरूक करेगी। ग्राम प्रधान ने कहाकि कूड़ा के सही प्रबंधक की जिम्मेदारी जितनी ग्राम सभा की है। उतनी ही गांव के अन्य लोगों की है। अभियान के तहत आम जन मानस और गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा। बैठक में ग्राम प्रधान के अलावा ग्राम सचिव अनिरुद्ध तिवारी ब्लॉक कोआर्डिनेटर स्वच्छता आशिक अली, स्वच्छता मित्र लक्ष्मीनाराय...