नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- कानपुर की मायरा सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में पहुंची। उन्होंने मुख्यमंत्री से बच्चे के एडमिशन की गुहार लगाई। मासूम मायरा को देख मुस्कुराते हुए सीएम ने पहले हालचाल जाना, फिर पूछा कि क्या बनना चाहती हो। इस पर मायरा ने जवाब दिया- डॉक्टर। यह सुन सीएम ने पहले उसे चॉकलेट दी, फिर अधिकारियों को एडमिशन कराने का निर्देश दिया। बता दें कि इसके पहले मुरादाबाद की वाची ने एडमिशन और गोरखपुर की पंखुड़ी ने भी फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। जिसके तत्काल बाद दोनों की समस्याओं का हल हो गया। अब दोनों बच्चियां अपने शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षा पा कर रही हैं।सीएम ने मायरा से पूछा- स्कूल जाओगी, क्या बनोगी जनता दर्शन में आते ही सीएम योगी ने मायरा की मां से पूछा कि कहां स...