प्रयागराज, फरवरी 13 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। गंगा पंडाल एक बार फिर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलजार हो उठा। गुरुवार को मुंबई से आए प्रख्यात गायक सूर्य प्रकाश दुबे ने अपने प्रस्तुति की शुरुआत रामचरितमानस की चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी से की। उसके बाद गायक ने कुम्भ पर केंद्रित गीत प्रयागनगरी बसे संगम के तीरे, कुम्भ में आओ चले व मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलिस विभाग में कार्यरत अवध रत्न से सम्मानित राजेश तिवारी ने केहू ना काम आई तब राम काम अइहै की प्रस्तुति से समां बांध दिया। राजा मान सिंह तोमर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसके नाहर ने कल्याण राग से सितार वादन की प्रस्तुति की, उसके बाद राग मिश्र खमाज में पारंपरिक धुन की प्रस्तुति से श्रोताओं को सराबोर कर दिया। संचालन प्रियांशु श्रीव...