संवाददाता, दिसम्बर 9 -- 'मैं अपनी पत्नी रानी से मिलने जा रहा हूं। वह 26 नंवबर को मुझे छोड़कर चली गई थी। मेरा अंतिम संस्कार वहीं करना, जहां पत्नी की चिता जली। मेरे हाथ में मौजूद सगाई की अंगूठी नहीं उतारना। शायद ये अंगूठी ही हमें दूसरे जन्म में मिलने में मदद करेगी'। पत्नी की मौत से दुखी युवक ने ऐसा भावुक सुसाइड नोट लिखने के बाद गुजैनी क्रासिंग पर ट्रेन से कटकर युवक ने जान दे दी। गुजैनी निवासी 35 वर्षीय भानु सिंह लोहिया में हेल्पर थे। परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले उनकी शादी प्राची से हुई थी। अगस्त 2025 में प्राची ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई। इससे अवसाद में जाने के कारण वह भी बीमार रहने लगी और 26 नवंबर को उसकी भी मौत हो गई। पत्नी और बच्चे की मौत के बाद भानु मानसिक तनाव में रहने लगा था। रविवार सुबह घर से निकल गया। कुछ दे...