गढ़वा, नवम्बर 24 -- मेराल, प्रतिनिधि। सेवा के अधिकार सप्ताह का आयोजन सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों बिकताम, ओखरगाडा पश्चिम और मेराल पूर्वी पंचायत में किया गया। कार्यक्रम में मेराल पूर्वी पंचायत में विभिन्न विभागों के 600 आवेदन प्राप्त हुए। ओखरगाडा में 450 और बिकताम पंचायत में विभिन्न विभागों से संबंधित 387 आवेदन प्राप्त किए गए। बिकताम पंचायत में कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया सुरेश पासवान, पंचायत सचिव रेखा कुमारी व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव और मुखिया ने पेंशन योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृत प्रमाणपत्र का वितरण किया। साथ ही गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। उसके अलावा मेराल पूर्वी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ यशवंत नायक और मुखिया राम सागर महतो ने पेंशन योजना के लाभ...