चतरा, जुलाई 24 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि नक्सल प्रभावित मेराल पंचायत एवं नोनगांव पंचायत के कुछ सुदूरवर्ती गांवों में बुधवार को सैकड़ों किसानों के बीच नि:शुल्क बीज का वितरण जन विकास केंद्र हजारीबाग के तत्वधान में किया गया। ज्ञात हो कि पत्थलगड्डा प्रखंड अंतर्गत मेराल पंचायत के दस गांव तथा गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सोलह गांवों में पोषण वाटिका को बढ़ावा देने के लिए कृषकों के बीच बीज का वितरण किया गया। कुल चौबीस परियोजना गांवों में लगभग दो सौ लोगों के बीच बारह प्रकार के बीज का वितरण किया गया है। बीज वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि किचन गार्डन को बढ़ावा देना, जिससे किसान सब्ज़ी उपजा कर बाजारों में बेचकर अपना जीवन यापन कर सकें। साथ है खाने के लिए सब्जी, बाजार से खरीदना नहीं पड़े। लोगों को अपने किचन गार्डन से ही पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके। साथ ही अपने बच्च...