गढ़वा, जून 17 -- मेराल। पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 18 व 20 जून को शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनुआ और प्राथमिक विद्यालय कुसमही में शिविर के लिए स्थल का चयन किया गया है। शिविर को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को लोगों तक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है। शिविर में आदिवासी समुदाय और आदिम जनजाति के परिवारों के बीच मूलभूत सुविधा से अच्छादित करने के लिए शिविर में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। आयोजित शिविर में प्रखंड से संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहेंगे। उसके साथ ही आधार केंद्र संचालक भी उपस्थित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...