मऊ, अप्रैल 18 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में क्रिकेट को बढ़ा रहें वेदांत क्रिकेट क्लब ने फिर एक बार अपनी छाप छोड़ी है। 16 अप्रैल से मलेशिया के कुआलालमपुर में होने वाले इंटरनेशनल टी-20 बैश लीग में वेदांत क्रिकेट क्लब के सीनियर खिलाड़ी मेराज खान रॉयल चैलेंजर कोलकाता की कप्तानी करेंगे। इससे जनपद के क्रिकेटरों में खुशी की लहर है। वेदांत क्रिकेट क्लब के कोच सुन्दरम दुबे ने बताया की मेराज खान बहुत ही होनहार खिलाड़ी रहे है। इसके पहले उनका चयन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में नेट बॉलर के रूप मे हुआ था। जिसके बाद वह लगातार दो बार अरुणांचल प्रीमियर लीग में ऑर्गनाइजेशन कमेटी के मेंबर भी रहे है और अब मलेशिया में कोलकाता की टीम की कप्तानी संभालेंगे। मेराज खान ने बताया की आने वाले समय में मऊ के अन्य खिलाड़ियों को भी विदेश में खेलने का मौका कोच सुन्दरम दुबे के साथ मिल...