रांची, मई 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के सरपरस्त कमेटी की शुक्रवार को मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी में बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के इमारन प्रतापगढ़ी से पुलिस हिरासत में मारे गए मेराज अंसारी मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख और उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने का भी आग्रह किया गया। इसको लेकर जल्द ही प्रतिनिधिमंडल डीजीपी, अल्पसंख्यक आयोग और राजनीतिक दलों के लोगों से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा। बैठक में जमीअतुल चौरासी का हुए चुनाव पर भी चर्चा हुई। बैठक में मास्टर सादिक अंसारी, हाजी मजहर, मो शमीम अख्तर, मो मोअज्जम अंली, मो फारूक, शोएब अंसारी, फिरोज अख्तर, जबीउल्लाह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...