हापुड़, अक्टूबर 13 -- मेरठ में आयोजित हाफ मैराथन में डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर प्रतिभा दिखाई। इसमें छात्रों के साथ शिक्षकों, अभिभावकों ने भी दौड़ में भाग लेकर खेल एवं फिटनेस के प्रति समर्पण का संदेश दियाा। प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने बताया कि मैराथन का शुभारंभ एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन में छात्रा वर्ग में कनिका चौधरी, अनुष्का शर्मा, स्नेहा चौधरी, उदिता त्यागी ने क्रमश:प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन के माध्यम से बच्चों में शारीरिक फिटनेस, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्रीय मूल्यों का बढ़ावा देने का संदेश दिया। दौड़ में प्रथम विजेता को 2100, द्वितीय को 1500 और तृतीय को 1000 रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...