हापुड़, जून 10 -- एक्स पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा अकाउंट पर सांसद की गुमशुदा की पोस्ट डालने पर हापुड़ में सियासी भूचाल आ गया है। भाजपाई अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांसद अरुण गोविल की पोस्ट डाल कर बता रहे हैं कि वे कहा कहा विकास कर रहे हैं। वहीं सांसद ने हिन्दुस्तान से कहा कि मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र उनका घर है। वहां का चहुमुखी उनका लक्ष्य हैं। भाजपा के मेरठ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने मंगलवार की सुबह हिन्दुस्तान को बताया कि एक्स पर किसी ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा के नाम से अकाउंट बनाकर सांसद की पोस्ट डाली है। यह पोस्ट क्या साबित करने के लिए डाली गई क्योंकि जनता और पूरी लोकसभा जानती है कति कितने काम कराए जा रहे हैं। जो पिछले 40 साल में नहीं हुआ वह काम जनता के कराए जा रहे हैं। हापुड़ में गांव-गांव घर घर जाकर रामायाण वितरित की गई। इसके अलावा विक...